Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:01 Hrs(IST)
image
दुनिया


गुटेरेस ने की फिलीपींस में चर्च पर हमले की निंदा

संयुक्त राष्ट्र, 28 जनवरी (वार्ता) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने फिलीपींस में एक चर्च पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए सोमवार को दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने का आह्वान किया।
श्री गुटेरेस ने यहां बयान जारी करके मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
उन्होंने फिलीपींस सरकार को आतंकवाद और हिंसक चरमपंथ से लड़ाई तथा शांति प्रक्रिया को आगे ले जाने में संयुक्त राष्ट्र की आेर से हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि फिलीपींस के दक्षिण पश्चिमी प्रांत सुलु में जाेलो के गिरजाघर और उसके बाहर रविवार सुबह हुए भीषण बम विस्फोटों में कम से कम 27 लोग मारे गये और 77 अन्य घायल हो गये।
यामिनी.श्रवण
वार्ता
image