Thursday, Apr 25 2024 | Time 04:44 Hrs(IST)
image
दुनिया


उ. कोरिया लंबी दूरी की परमाणु मिसाइल विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध : अमेरिका

वाशिंगट 29 जनवरी (स्पूतनिक) अमेरिका के खुफिया विभाग की प्रमुख गिना हसपेल ने कहा है कि उत्तर कोरिया की लंबी दूरी तक मार करने वाला परमाणु मिसाइल विकसित करने की योजना है, जो सीधे तौर पर वाशिंगटन और प्योंगयांग के बीच जारी वार्ता के लिए खतरा होगा।
सुश्री हसपेल ने सीनेट की खुफिया समिति की बैठक के दौरान कहा, “उ. कोरिया लंबी दूरी तक परमाणु हथियार को ले जाने वाली मिसाइल को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो सीधे तौर पर अमेरिका के लिए खतरा होगा। यह सकारात्मक है कि हमने उन्हें वार्ता को लिए तैयार कर लिया है, लेकिन इसका उदेश्य यह होना चाहिए कि वह अपने घोषित कार्यक्रम, जिसकी वह धमकी दे रहा है, में कमी करें और अंतत: कार्यक्रम को समाप्त करें।”
सीआईए प्रमुख ने कहा कि वह पिछले दो वर्षों में उ. कोरिया के बर्ताव में कुछ विशेष परिवर्तन नहीं देखती हैं।
संतोष.संजय
स्पूतनिक
image