Friday, Apr 26 2024 | Time 05:13 Hrs(IST)
image
दुनिया


ट्रंप ने कोलंबियाई सरकार को मेरी हत्या का आदेश दिया: मादुरो

काराकस, 30 जनवरी (वार्ता) वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने आरोप लगाया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने काेलंबियाई सरकार और माफिया को उनकी हत्या करने का आदेश दिया है।
मादुरो ने रूसी संवाद समिति स्पूतनिक से एक विशेष साक्षात्कार में कहा, “ इसमें कोई संदेह नहीं है कि ट्रंप ने मुझे मारने का आदेश दिया है, उन्होंने कोलंबियाई सरकार, कोलंबियाई माफिया को मुझे मारने का आदेश दिया है। अगर किसी दिन मेरे साथ ऐसा कुछ होता है तो डोनाल्ड ट्रंप और कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान डुक इसके लिए जिम्मेदार होंगे।”
हत्या के नये प्रयास की अाशंका पर प्रतिक्रिया देते हुये मादुरो ने दोहराया कि वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
मादुरो ने कहा, “ वेनेजुएला के लोगों ने हमेशा मेरी रक्षा की है, हमारे पास एक अच्छी खुफिया सेवा है।”
पिछले वर्ष अगस्त में मादुराे की हत्या का प्रयास किया गया था। काराकास के एवेनिडा बोलिवर के नजदीक जब वह सैंकड़ों सैनिकों को संबोधित कर रहे थे तब ड्रोन से विस्फोट किये गये थे।
वेनेजुएला की सरकार ने दावा किया किया था कि कार्यक्रम में मादुरो की हत्या का प्रयास किया गया था और सरकार ने इसे आतंकवादी हमला बताया था। विस्फोटों के कारण और इरादे हालांकि अभी तक बहस के विषय बने हुये हैं।
प्रियंका.श्रवण
वार्ता
image