Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:07 Hrs(IST)
image
दुनिया


फिलीपींस में संघर्ष में सेना के दो जवान, चार विद्रोही मरे

मनीला, 15 फरवरी (शिन्हुआ) दक्षिण फिलीपींस के मलयबलय शहर में गुरूवार रात सेना और विद्रोहियों के बीच संघर्ष में सेना के दो जवानों और चार विद्रोहियों की मौत हो गई। सेना ने यह जानकारी दी है।

सैन्य रिपोर्ट के मुताबिक़ घटना नौ बजकर चालीस मिनट पर तब घटी जब सेना के ग्यारह सैनिक बेस शिविर तैयार कर रहे थे और तभी न्यू पीपल्स आर्मी (एनपीए) के 30 लड़ाकूओं ने उन पर हमला कर दिया। प्रारंभिक लड़ाई 15 मिनट तक चली जिसके बाद घटनास्थल पर और सैनिक भेजे गए।
सेना के अनुसार गोलीबारी के बाद नागरिकों ने रेडियो पर एनपीए विद्रोहियों की बातचीत सुनी जिसमें उन्होंने चार साथियों के मारे जाने की बात कही। घटने के बाद चले अभियान में दो एम 16 राइफल, 200 मीटर लंबी बिजली की तार से जुड़े दो बिना फटी बारूदी सुरंगें और दो मैगज़ीन बरामद की गई है। फरार विद्रोहियों के खिलाफ सेना का खोज अभियान जारी है। पिछले कुछ हफ्तों से जारी संघर्ष में यह ताजा हमला है।
जतिन जितेन्द्र
शिन्हुआ
image