Thursday, Apr 25 2024 | Time 04:40 Hrs(IST)
image
दुनिया


अमेेरिका ने उत्तर कोरिया को दिया सर्वोत्तम प्रस्ताव: बोल्टन

वाशिंगटन 03 मार्च (वार्ता) अमेरिका के सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने रविवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर सर्वोत्तर प्रस्ताव दिया है।
दोनों नेता पिछले सप्ताह वियतनाम की राजधानी हनोई में आयोजित दूसरे शिखर सम्मेलन में किसी भी ठोस समझौते पर नहीं पहुंचे हालांकि श्री ट्रम्प ने वार्ता में प्रगति की प्रशंसा की और कहा कि विशेषज्ञों के स्तर पर वार्ता जारी रहेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि उत्तर कोरिया का इरादा उन क्षेत्रों में परमाणु निरस्त्रीकरण नहीं था जहां अमेरिका चाहता था जबकि वह पूरी तरह से प्रतिबंध हटाने की मांग कर रहा था। ऐसे में समझौते पर हस्ताक्षर करना उचित नहीं था।
श्री ट्रम्प के साथ गत जून में सिंगापुर में पहले शिखर सम्मेलन में श्री किम ने क्रमिक प्रतिबंध हटाने तथा अमेरिका -दक्षिण कोरियाई सैन्य अभ्यास को स्थगित करने के बदले में कोरियाई प्रायद्वीप पर परमाणु निरस्त्रीकरण का प्रयास करने का वादा किया था।
नीरज
वार्ता
image