Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:45 Hrs(IST)
image
दुनिया


मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने को लेकर चीन पर टिकी निगाहें

वाशिंगटन 13 मार्च (वार्ता) पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को अतंरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने का प्रस्ताव बुधवार को शक्तिशाली संयुक्त राष्ट्र परिषद के समक्ष पेश होना है वहीं पूरे विश्व की निगाहें चीन पर टिकी हुई है क्योंकि वह इस मसले पर तीन बार पहले भी अपना विरोध दर्ज करा चुका है।
चीन पर दबाव बढ़ाने के लिए अमेरिका समेत कई देशों का प्रयास जारी है। लेकिन इस संबंध में आखिरी फैसला चीन का ही होगा जिसने इससे पहले भी तीन बार मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के प्रयासों को विफल कर दिया था। इसपर सब की निगाहें लगी हैं कि पुलवामा हमले के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच चीन इस बार क्या निर्णय लेता है जो लगातार पाकिस्तान का बचाव करता रहा है।
सूत्रों के मुताबिक मसूद पर प्रतिबंध घोषित होने के बाद उसकी यात्रा पर प्रतिबंध लग जाएगा तथा उसकी चल एवं अचल संपत्तियों काे जब्त किया जा सकेगा।
संजय.उनियाल
जारी.वार्ता
image