Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:56 Hrs(IST)
image
दुनिया


मॉडल रुबाब शफीक की मौत का हुआ खुलासा

कराची,13 मार्च (वार्ता) पुलिस ने पाकिस्तान की मशहूर मॉडल रुबाब शफीक की मौत की गुत्थी सुलझा ली है।
रुबाब शफीक का शव 22 फरवरी को कराची के मोच गोथ कब्रिस्तान के पास मिला था। पुलिस ने मॉडल की मौत के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक अभी फरार है।
जियो न्यूज के अनुसार रुबाब का गर्भपात फर्जी डाक्टर ने किया जिसकी वजह से उसकी मौत हुई। माडल की मौत हो जाने के बाद फर्जी डाक्टर और उसकी एक सहायक तथा रुबाब शफीक के मित्र उमर ने शव को कब्रिस्तान के पास फेंक दिया और फरार हो गये।
रुबाब की मौत के बाद पुलिस की जांच में सामने आया कि वह आखिरी दफा अपने मित्र उमर के साथ देखी गयी थी। मॉडल की मौत के बाद ही उमर फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मॉडल का गर्भपात कराने के लिए उमर उसे कराची के एक फर्जी डाक्टर के पास ले गया और गर्भपात के दौरान ही उसकी मौत हो गयी। मॉडल की मौत हो जाने के बाद डाक्टर और उमर घबरा गये और रुबाब के शव को कार से ले जाकर कब्रिस्तान के निकट फेंककर फरार हो गए।
साक्ष्य को नष्ट करने के उद्देश्य से मॉडल का फोन फेंक दिया गया और उमर कराची से भाग गया। पुलिस का कहना है कि डॉक्टर और उसकी सहायक ने अपराध कबूल कर दिया है ।
मिश्रा.श्रवण
वार्ता
image