Thursday, Apr 25 2024 | Time 04:02 Hrs(IST)
image
दुनिया


उत्तरी इराक में दो सैनिकों की मौत, पांच आतंकवादी घायल

मोसुल, 18 मार्च (वार्ता) उत्तरी इराक में कुरदिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के आतंवादियों के साथ भिड़ंत में रविवार को दो इराकी सैनिक मारे गए जबकि पांच आतंकवादी घायल हो गए। इराकी सेना ने इसकी जानकारी दी।
यह घटना तब घटी जब एक सैनिक ने पीकेके के आतंवादी से नाके पर अनुमति पास दिखाने को कहा। इसके बाद आतंकवादी ने सैनिक के ऊपर से गाड़ी चलाकर वहां से भागने की कोशिश की। सेना और आतंकवादियों के बीच हुई भिड़ंत में सेना के दो सैनिकों की मौत हो गई और पांच पीकेके के आतंकी घायल हो गए। इराकी संयुक्त संचालन कमान (जेओसी) ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
इससे पहले सुरक्षा बलों के सूत्र ने जानकारी दी कि पीकेके आतंकवादियों द्वारा तस्करी की गतिविधियों में तीन पीकेके आतंवादी और एक सैनिक मारा गया था।
तुर्की की सेना पीकेके आतंकवादियों के खिलाफ उत्तरी इराक विशेषकर कांदिल पर्वत जो पीकेके का मुख्य अड्डा है उसमें हवाई हमले जैसी कार्रवाई कर चुकी है।
पीकेके 1984 से तुर्की के खिलाफ अलागवादी युद्ध करता आया है और तुर्की, अमेरिका तथा यूरोपियन संघ ने इसे आतंकवादी समूह के रुप में सूचीबद्ध किया है।
शोभित
वार्ता
image