Friday, Apr 26 2024 | Time 05:19 Hrs(IST)
image
दुनिया


इजरायली सैनिकों के साथ झड़प में चार फिलीस्तीनी घायल

गाजा, 24 मार्च (शिन्हुआ) इजरायल की सीमा के निकट पूर्वी गाजा पट्टी में शनिवार रात विरोध-प्रदर्शनों और इजरायली सैनिकों के साथ झड़पों के दौरान कम से कम चार फिलिस्तीनी घायल हो गये।
गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल कद्र ने बताया कि पूर्वी गाजा पट्टी में इजरायली सैनिकों की गोलीबारी में चार फिलिस्तीनी घायल हो गये जिनमें से एक की हालत गंभीर है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, ‘ग्रेट मार्च ऑफ रिटर्न’ रैलियों के तहत पूर्वी गाजा पट्टी और इजरायल के बीच शनिवार की रात सीमा पर प्रदर्शन शुरू हुआ।
प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाये, कई साउंड बम विस्फोट किए और सीमा से लगे इजरायल के छोटे शहरों के निवासियों को परेशान किया। इज़राइली मीडिया ने बताया कि रात में झड़प के दौरान प्रदर्शनकारियों ने इजरायली सेना पर तीन घंटे में लगभग 300 साउंड बम फेंके। इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
अल-कद्र ने बताया कि रैलियां शुरू होने के बाद से अब तक इजरायली सेना ने कम से कम 261 प्रदर्शनकारियों को मार गिराया है और 29,000 से अधिक अन्य घायल हुए है।
राम, यामिनी
शिन्हुआ
image