Friday, Mar 29 2024 | Time 17:57 Hrs(IST)
image
दुनिया


तालिबान ने दूसरी बार दोस्तम की हत्या का प्रयास किया

काबुल 31 मार्च (वार्ता) अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति अब्दुल राशिद दोस्तम के बाख से जावजान प्रांत की ओर जाने के दौरान तालिबानी आतंकवादियों ने शनिवार को उनके काफिले पर हमला कर हत्या का प्रयास किया लेकिन वह इसमें सुरक्षित बच गये।
श्री दोस्तम के करीबी ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि वह सकुशल हैं और उन्हें किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई है।
सूत्रों के अनुसार इस हमले में उप राष्ट्रपति का एक अंगरक्षक मारा गया और दो अन्य घायल हो गये। अफगानिस्तान टोलो न्यूज के अनुसार 134 किलोमीटर लंबा मजार-शेबेरघान राजमार्ग दो प्रांतों को जोड़ता है और इसका सफर तय करने में दो घंटे का वक्त लगता है।
श्री दोस्तम अब्दुल्ला अब्दुल्ला की चुनाव टीम में मुख्य कार्यकारी के रूप में शामिल हुए हैं और वह शनिवार दोपहर विदेश यात्रा से बाख लौटे थे। उन्होंने बाख में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उन्हें मौका दिया गया तो वह छह महीने के भीतर उत्तर हिस्से से तालिबानी आतंकवादियों को खत्म कर देंगे।
पूर्व सेनापति दोस्तम के पिछले जुलाई में स्वयंभू निर्वासन से लौटने के बाद यह दूसरी बार है।
इस बीच तालिबान ने एक बयान में हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि हमले में चार सुरक्षा बल मारे गए और छह अन्य घायल हो गए।
नीरज जितेन्द्र
वार्ता
image