Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:47 Hrs(IST)
image
दुनिया


चेकोस्लोवाकिया माडल ने अपनी सजा को दी लाहौर उच्च न्यायालय में चुनौती

लाहौर,02 अप्रैल(वार्ता) हेरोइन तस्करी मामले में पाकिस्तान की अदालत से सजा पाई चेकोस्लोवाकिया की महिला टेरेजा हलुस्कोवा ने अपनी सजा को चुनौती देते हुए मंगलवार को लाहौर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है ।
माडल हलुस्कोवा को लाहौर की जिला एवं सत्र अदालत ने 20 मार्च को पाकिस्तान से अबू धाबी हेरोइन तस्करी के मामले में आठ वर्ष आठ महीने की जेल और एक लाख 13 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था । उसे पिछले साल लाहौर के अलामा इकबाल इंटरनेशनल हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था और साढ़े आठ किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गई थी ।
लाहौर उच्च न्यायालय में अपने वकील से दायर चुनौती याचिका में माडल ने सजा को निरस्त करने का अनुरोध किया है। याचिका में कहा गया है कि मामले में मूल तथ्यों को नजरदांज किया गया ।
इक्कीस वर्षीय माडल ने दावा किया है कि वह निर्दोष है और वह पाकिस्तान में इस्लाम अध्ययन क लिए तीन महीने के पारिवारिक वीजा पर आई थी।
पिछले महीने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शहजाद राजा ने हलुस्कोवा को दोषी पाया था और आठ वर्ष आठ महीने की सजा सुनाई थी। सुनवाई के दौरान चेकोस्लोवाकिया दूतावास के उप सचिव
भी मौजूद थे।
मिश्रा आशा
वार्ता
image