Thursday, Apr 25 2024 | Time 04:06 Hrs(IST)
image
दुनिया


ढाका के किचन मार्केट में आग से कई दुकानें खाक

ढाका, 04 अप्रैल (वार्ता) बांग्लादेश की राजधानी ढाका के किचन मार्केट में गुरुवार तड़के आग लगने से दर्जनों दुकानें खाक हो गई।
अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा के उप सहायक निदेशक काजी नाजमुज्जामन ने बताया कि कुल 16 अग्निशमन इकाइयों की दो घंटें से अधिक समय की कोशिश के बाद सुबह करीब पांच बजकर 35 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि खिलागांव क्षेत्र के किचन मार्केट में अाग सुबह करीब तीन बजकर 15 मिनट पर लगी। किचन मोर्केट में तीन अलग-अलग ब्लॉक में करीब 1300 दुकानें हैं जो एक दूसरे से सटी हुई हैं।
आग में किराने और अन्य सामानों की 25 दुकानें जलकर खाक हो गई।
अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा मुख्यालय के ड्यूटी अधिकारी महफूज रेवेन ने बताया कि आग बुझाने के दौरान एक दमकल कर्मी झुलस गया है।
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
प्रियंका.संजय
वार्ता
image