Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:23 Hrs(IST)
image
दुनिया


फिलीपींस में चार आतंकवादी मरे, 13 घायल

मनीला 04 अप्रैल (शिन्हुआ) दक्षिणी फिलीपींस में बुधवार को सुरक्षा बलों और अातंकवादी समूह के बीच संघर्ष में कम से कम चार आतंकवादी मारे गये तथा 13 अन्य घायल हो गये। सेना के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
फिलीपींस की सेना के छठे इंफेंट्री डिविजन के कमांडर मेजर जनरल सरिलिटो सोबेजाना ने बताया कि फिलीपींस के दक्षिणी प्रांत मागुइनदानाओ के एक गांव में बुधवार को सुबह और अपराह्न के समय संघर्ष हुआ।
उन्होंने कहा कि संघर्ष के दौरान सुरक्षा बलों को सेना की ओर से गोले पहुंचाये गये जो बंगसामारो इस्लामिक फ्रीडम फाइटर्स(बीआईएफएफ) के 60 सदस्यों के विरुद्ध बुधवार सुबह लड़ रहे थे बाद में सुरक्षा बलों को हवाई हमले भी करने पड़े।
उन्होंने बताया कि संघर्ष के शुरूआती दौर में बीआईएफएफ के तीन सदस्यों की मौत हुई।
श्री सोबेजाना ने बताया कि बुधवार अपराह्न बीआईएफएफ के करीब 100 सदस्य और पहुंच गये जिससे एक बार फिर भीषण संघर्ष हुआ जिसमें एक अन्य बीआईएफएफ सदस्य की मौत हुई और 11 अन्य आतंकवादी घायल हो गये।
इस संघर्ष में दो सैनिक घायल हो गये।
श्री सोबेजाना ने बताया कि सरकारी सैनिकों ने बीआईएफएफ के ठिकानाें से अत्याधुनिक विस्फोटक सामग्री बरामद किये।
नीरज टंडन
शिन्हुआ
image