Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:04 Hrs(IST)
image
दुनिया


पाकिस्तान अनुच्छेद 370 को खत्म करने के खिलाफ

इस्लामाबाद, 06 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान ने कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने के खिलाफ है और उसे यह फैसला कतई मंजूर नहीं होगा। रेडियो पाकिस्तान ने इस बात की जानकारी दी।
संविधान का अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार प्रदान करता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा है कि इस्लामाबाद भारत द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने के खिलाफ है और यह उसे मंजूर नहीं होगा।
प्रवक्ता ने कहा,“यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का भी उल्लंघन है।”
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 1949 को भारतीय संविधान में अनुच्छेद 370 को सम्मलित किया गया था। इस अनुच्छेद ने जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को विशेषाधिकार दिया हुआ है।
शोभित.श्रवण
वार्ता
image