Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:27 Hrs(IST)
image
दुनिया


नवाज ने न्यायालय में हाजिर होने से मांगी छूट

इस्लामाबाद, 08 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सोमवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल कर अल अजीजिया भ्रष्टाचार मामले में निजी तौर पर न्यायालय में हाजिर होने से छूट मांगी है।
इस मामले में मंगलवार को सुनवाई होनी है।
अल अजीजिया भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ को उपचार के लिए उच्चतम न्यायालय ने छह सप्ताह की जमानत मंजूर की है।
याचिका में कहा गया है, “नवाज की विभिन्न चिकित्सा जांच चल रही हैं।”
उन्होंने याचिका में कहा है कि वह सेहत को देखते हुए सुनवाई के समय न्यायालय में हाजिर होने की स्थिति में नहीं है। उनकी जगह अधिवक्ता इब्राहिम हारुन न्यायालय में उपस्थित होंगे।
उच्चतम न्यायालय से जमानत मंजूर होने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अपने आवास जट्टी उमरा में हैं और उनका शरीफ मेडिकल सिटी से उपचार चल रहा है। इससे पहले वह भ्रष्टाचार मामले में लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद थे।
मिश्रा.श्रवण
वार्ता
image