Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:25 Hrs(IST)
image
दुनिया


हमारी एकमात्र चिंता सूडान में शांति बनाये रखना है: सेना

खार्तूम, 12 अप्रैल (वार्ता) सूडान के सैन्य नेताओं ने देश में तख्तापलट का विरोध कर रहे लोगों को आश्वस्त किया है कि उनकी एकमात्र चिंता शांति-व्यवस्था बनाये रखना है।
नयी सैन्य परिषद के सदस्य लेफ्टिनेंट-जनरल उमर जैन अल-आबिदीन ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को ही सूडान का राजनीतिक और आर्थिक भविष्य तय करना है।
बीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार सेना ने कहा है कि वह राष्ट्रपति उमर अल-बशीर को युद्ध अपराधों के आरोप में प्रत्यर्पित नहीं करेगी।
सैन्य परिषद के अनुसार सूडान में उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जा सकता है। बशीर को गुरुवार को हिरासत में लिया गया है। वह किसी देश पर सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले दुनिया के कुछ नेताओं में से एक हैं। सूडान में महंगाई को लेकर दिसंबर से ही उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे थे जिसमें कम से कम 38 लोगों की मौत हो गयी थी।
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (आईसीसी) ने वर्ष 2003 से 2008 के बीच सूडान के दारफुर क्षेत्र में मावनता के खिलाफ युद्ध अपराध को संगठित करने के आरोप में श्री बशीर के खिलाफ दो अंतरराष्ट्रीय वारंट जारी कर रखा है।
प्रियंका.श्रवण
जारी वार्ता
image