Friday, Mar 29 2024 | Time 17:56 Hrs(IST)
image
दुनिया


डब्ल्यूएचओ ने दवाओं की बढ़ती कीमतों पर चिंता जताई

संयुक्त राष्ट्र, 15 अप्रैल (वार्ता) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दवाओं की बढ़ती कीमतों को लेकर चिंता जताते हुए कहा है कि यह विश्व के लिए एक चुनौती है।
डब्ल्यूएचओ के दवाओं और स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद मामलों की सहायक महानिदेशक मेरिअंजेला सिमाओ ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में अयोजित ‘डब्ल्यूएओ फोरम ऑन मेडिसिन’ में शनिवार को कहा, “यह वैश्विक मानवाधिकार का मुद्दा है। गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं पर सभी का अधिकार है।”
दवाओं के उचित मूल्य निर्धारण और दवाओं तक सभी की पहुंच को लेकर आयोजित फोरम में सरकारों, नागरिक समाज संगठनों और दवा उद्योगों को इस संबंध में रणनीति पर चर्चा करने का अवसर उपलब्ध कराया गया।
फोरम में मौजूद उद्योग निकायों ने सभी तक दवाओं की पहुंच का समर्थन किया और सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा की सिफारिश की जो दवाओं तक सभी की पहुंच नहीं होने जैसे वैश्चिक चुनौतियोें के समाधान के लिए निजी भागीदारी की बात करता है।
डब्ल्यूएचओ ने घोषणा की कि आगामी हफ्तों में वह दवाओं की कामतों में कमी लाने के मद्देनजर संबंधित प्रतिभागियों का विचार जानने के लिए एक ऑनलाइन अभियान शुरू करेगा।
प्रियंका जितेन्द्र
वार्ता
image