Friday, Apr 19 2024 | Time 04:15 Hrs(IST)
image
दुनिया


अफगानिस्तान में विशेष बलों के साथ मुठभेड़ में छह आतंकवादी ढेर

काबुल 16 अप्रैल (वार्ता) अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में सेना के कमांडो के तालिबानी आतंकवादियों के ठिकाने पर कार्रवाई में कम से कम छह आतंकवादी मारे गये और नौ अन्य गिरफ्तार कर लिये गये।
रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि अफगानिस्तानी सेना के विशेष अभियान कोर के जवानों ने प्रांतीय राजधानी कुंदुज शहर के बाहरी इलाके में स्थित काकर गांव में तालिबानी ठिकाने पर छापा मारा। तालिबानी ठिकाने के पास पहुंचने पर आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की जिसके जवाब में उन्होंने भी कार्रवाई की। मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गये।
बयान के मुताबिक सुरक्षा बलों की कार्रवाई में आठ रॉकेट और आठ बारूदी सुरंग भी तबाह की गयी। सुरक्षा बलों को इस दौरान कोई नुकसान नहीं हुआ।
तालिबान ने हाल ही में अफगानिस्तान में हिंसा तेज करने की घोषणा की है। यह मौसम स्थानीय तौर पर लड़ाई के समय के रूप में जाना जाता है।
एक अन्य घटना में मंगलवार तड़के पड़ोसी प्रांत ताखर में आतंकवादियों ने चाह अब जिले में अफगान बॉर्डर फोर्स के एक शिविर पर हमला कर दिया। दोनों पक्षों के मुठभेड़ अभी जारी है। जान-माल के नुकसान की अब तक कोई रिपोर्ट नहीं है।
यामिनी, नीरज
वार्ता
More News
म्यांमार में ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 हुए घायल

म्यांमार में ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 हुए घायल

18 Apr 2024 | 6:53 PM

यांगून, 18 अप्रैल (वार्ता) म्यांमार के यांगून क्षेत्र में तीर्थयात्रियों को ले जा रहे एक ट्रक और दो अन्य वाहनों की टक्कर में 22 लोग घायल हो गये। श्वे मायितर बचाव संगठन के एक अधिकारी ने गुरुवार को शिन्हुआ को यह जानकारी दी।

see more..
image