Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:25 Hrs(IST)
image
दुनिया


साेंगकरान सड़क हादसे में 300 लोगों की मौत, 2800 घायल

बैंकाक, 16 अप्रैल (शिन्हुआ) थाइलैंड के मशहूर सोंगकरान पर्व के दौरान सड़क हादसों में पिछले पांच दिनों में लगभग 300 लोगों की मौत हो गयी और 2800 से अधिक लोग घायल हो गये।
सड़क सुरक्षा निर्देशन केन्द्र के निदेशक सुकहुम कंचनाफिमाई ने बताया कि गत गुरुवार से सोमवार तक हुए इन सड़क हादसों में लगभग 297 लोगों की मौत हो गयी और 2807 अन्य घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि ये दुर्घटनायें अधिकतर मोटर चालकों की लापरवाही से हुई हैं जो नशे में थे। इनका प्रतिशत 40.68 रहा तथा इसके बाद अधिक रफ्तार की वजह से हादसे हुए जो कुल दुर्घटनाओं का 27.54 प्रतिशत थे। सड़क हादसों में अधिकतर मोटर साइकिल सवार मारे गये हैं जो कुल हादसों का 78.85 प्रतिशत है।
यह पर्व बुधवार तक चलेगा और इसमें पूरे देश में 2040 बड़े चेक प्वाइंट्स बनाए गये हैं और पूरे देश मेेें 65,308 कर्मचारी तैनात किये गये हैं।
जितेन्द्र.श्रवण
शिन्हुआ
image