Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:10 Hrs(IST)
image
दुनिया


श्रीलंका धमाकों में कई अमेरिकी नागरिक मारे गये:पोम्पियो

वाशिंगटन 21 अप्रैल (शिन्हुआ) अमेरिका ने कहा है कि श्रीलंका में रविवार को हुए श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों को उसके कई नागरिक मारे गये हैं।
विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने एक बयान जारी करके कहा,“ हमें श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार बम हमलों के बारे में विस्तृत जानकारी मिल रही है और यह स्पष्ट हो गया है कि इन हमलों में हमारे कई नागरिक मारे गये हैं। अमेरिका कड़े से कड़े शब्दों में इस आतंकवादी हमले की निंदा करता है।”
श्रीलंका पर्यटन विकास प्राधिकारण ने बयान जारी करके 32 विदेशी नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की है जिनमें अमेरिका, ब्रिटेन ,चीन,बेल्जियम और भारत के नागरिक शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि श्रीलंका की राजधानी कोलंबो , नेगोम्बो और बट्टिकलोआ में रविवार को ईस्टर के अवसर पर तीन कैथोलिक चर्चो और तीन पांच सितारा होटलों को निशाना बनाकर किए गए बम धमाकों में कम से कम 207 लोगों की मौत हो गयी तथा 450 से अधिक लोग घायल हो गए।
आशा शिन्हुआ
image