Wednesday, Apr 24 2024 | Time 22:33 Hrs(IST)
image
दुनिया


मध्य फिलीपींस में 6.2 तीव्रता का भूकंप

मध्य फिलीपींस में 6.2 तीव्रता का भूकंप

मनीला 23 अप्रैल (वार्ता) मध्य फिलीपींस के पूर्वी प्रांत समार में मंगलवार को 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये।

फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्कानोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केन्द्र पूर्वी समर प्रांत में सैन जूलियन शहर से लगभग 19 किमी उत्तर-पश्चिम में 17 किमी की गहराई में था।

संस्थान के अनुसार मनीला के दक्षिण में बिसोल क्षेत्र में लेसेट प्रांत में टाकलोबन शहर, समर में कैटालोगान शहर और मास्बेट शहर, लेगाज़ी शहर और सोरसोगोन शहर सहित कई शहरों और उत्तरी फिलीपीन शहरों में झटके महसूस किए गए।

भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

अमेरिका के भूसर्वेक्षण विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.3 और इसका केन्द्र 70.2 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

राम टंडन

वार्ता

image