Friday, Apr 26 2024 | Time 03:50 Hrs(IST)
image
दुनिया


पुलवामा में 99 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने किया चुनाव बहिष्कार

श्रीगनर, 07 मई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के अध्यक्ष एवं पूर्व नौकरशाह शाह फैसल ने अनंतनाग संसदीय क्षेत्र में तीसरे और अंतिम चरण के मतदान में पुलवामा में मात्र 0.76 प्रतिशत वोट डाले जाने को ‘अभूतपूर्व’ करार देते हुए कहा है कि इसे देखते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को शर्म के मारे अपनी गर्दन लटका लेनी चाहिए।
श्री फैसल ने सोमवार को इन चुनावों में वोटरों के हिस्सा नहीं लेने पर अपने ट्विटर पर कहा, “ जब लगभग किसी भी व्यक्ति ने मतदान ही नहीं किया है तो ऐसे में सांसद बन जाने का कोई मतलब नहीं है।”
उन्होंने कहा,“ अनंतनाग संसदीय क्षेत्र के पुलवामा में 99.24 प्रतिशत लोेगों ने सोमवार के चुनाव का बहिष्कार किया जो अभूतपूर्व है। जितने भी मौजूदा राजनीतिक दल हैं, उन्हें शर्म के मारे अपनी गर्दन झुका लेनी चाहिए। जब किसी ने कोई वोट ही नहीं दिया है ताे ऐसे में सांसद बनने का क्या मतलब है।”
इस संसदीय क्षेत्र के पुलवामा और शोपियां जिले में मात्र तीन प्रतिशत ही मतदान हआ है और पंपाेर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 5.26 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जितेन्द्र.श्रवण
वार्ता
image