Friday, Apr 26 2024 | Time 03:10 Hrs(IST)
image
दुनिया


मिस्र में चर्च पर हमला मामले में दो को मौत की सजा

काहिरा 12 मई (स्पूतनिक) मिस्र की एक अदालत ने हेलवान शहर के कॉप्टिक चर्च हमला करने के मामले में दो लोगों को मौत की सजा सुनायी है।
संवाद समिति मीना की रिपोर्ट के अनुसार अदालत ने इस मामले में दो अन्य लोगों को उम्रकैद की भी सजा सुनायी है तथा चार अन्य को 10 साल कैद की सजा जबकि दो अन्य को तीन साल की सजा सुनायी है। रिपोर्ट के अनुसार एक संदिग्ध को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया।
सजा पाए लोगों को चर्च के नौ लोगों की हत्या के साथ ही एक चरमपंथी समूह बनाने एवं उसका वित्तपोषण करने, पुलिस अधिकारी की हत्या करने, हत्याओं का प्रयास करने का दोषी ठहराया गया है।
गौरतलब है कि हेलवान के कॉप्टिक चर्च पर यह हमला दिसंबर 2017 में हुआ था। इस हमले में शामिल तीन हमलावरों को घटना के कुछ समय बाद ही सुरक्षा बलों ने कथित रूप से मार दिया था।
नीरज.संजय
स्पूतनिक
image