Tuesday, Apr 23 2024 | Time 18:37 Hrs(IST)
image
दुनिया


मंगोलिया में बर्फीले तूफान से चार की मौत

उलान बतोर, 12 मई (शिन्हुआ) दक्षिणी मंगोलिया के उमनूगोवी प्रांत में बर्फीले तूफान से चार लोगों की मौत हो गई।
प्रांत सरकार ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
सरकार ने बयान जारी कर कहा, “प्रांत के आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने बर्फीले तूफान में लापता हुए 41 लोगों में से 37 लोगों को जीवित पाया है। लेकिन दुर्भाग्य से परिवार के दो सदस्य सहित कुल चार लोगों की शनिवार रात आए इस तूफान में जान चली गई।”
बयान में कहा गया है कि इस तूफान में लापता हुए पशुओं की निश्चित संख्या का पता नहीं चल पाया है। इस बर्फीले तूफान का मंगोलिया के अन्य प्रांत में भी असर देखने को मिला है जिनमें डुंडगोवी, उवुरखांगाई और तूव प्रांत शामिल है। इन प्रांतों में भारी बर्फबारी हो रही है।
शोभित
शिन्हुआ
More News
पोलैंड, दक्षिण कोरिया सैन्य सहयोग जारी रखेंगे

पोलैंड, दक्षिण कोरिया सैन्य सहयोग जारी रखेंगे

23 Apr 2024 | 3:08 PM

वारसॉ, 23 अप्रैल (वार्ता) पोलैंड के रक्षा प्रतिनिधिमंडल ने दक्षिण कोरिया के साथ सैन्य सहयोग के लिए वारसॉ की प्रतिबद्धता की पुष्टि की है। यह जानकारी दक्षिण कोरिया के डीएपीए ने मंगलवार को दी।

see more..
image