Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:26 Hrs(IST)
image
दुनिया


बीते जमाने की हॉलीवुड अभिनेत्री डोरिस डे का निधन

वाशिंगटन, 13 मई (वार्ता) बीते जमाने की मशहुर हॉलीवुड अदाकारा और गायिका डोरिस डे का सोमवार को निधन हो गया। वह 97 वर्ष की थीं।
डोरिस डे एनिमल फाउंडेशन ने सोमवार को उनकी मौत की पुष्टि की।
फाउंडेसन ने ईमेल भेजकर बयान जारी कर कहा, “सुश्री डे शारीरिक तौर पर फिट थीं लेकिन हाल ही में उन्हें निमोनिया हो गया था जिससे उनकी मौत हो गई।”
सुश्री डे अपने जमाने की मशहुर अभिनेत्री थीं और उन्होंने ‘पिलो टॉक’, ‘डैट टच अॉफ मिल्क’ जैसी मशहुर फिल्मों में अभिनय किया था। उनकी आखिरी फिल्म ‘विथ सिक्स यू गेट एगरॉल’ थी।
सुश्री डे का जन्म एक संगीतकार के परिवार में हुआ था और उन्होंने सिनसिनाटी रेडियो स्टेशन के लिए गाना गाकर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने वर्ष 1947 में हॉलिवुड पार्टी में गाना गाया और अपना हॉलिवुड डेब्यू किया। वह अपने जीवन के आखिरी दिनों में पशुओं के अधिकार के लिए लड़ने लगीं।
सुश्री डे की शादी 17 वर्ष की आयु में हुई थी लेकिन जल्द ही वह टूट गई। इसके बाद उन्होंने तीन और शादियां की। पहले शादी से हुए उनके पुत्र टेरी मेल्चर की वर्ष 2004 में मत्यु हो गयी थी। उन्होंने अमेरिका के कैलिफोर्निया में आखिरी सांस ली।
शोभित
वार्ता
image