Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:18 Hrs(IST)
image
दुनिया


अफगानिस्तान में मादक पदार्थों की तस्करी मामले में 34 लोगों को जेल

काबुल, 14 मई (शिन्हुआ) अफगानिस्तान की कानूनी प्रवर्तन एजेंसियों ने मादक पदार्थों से संबंधित अपराधों में शामिल 34 व्यक्तियों को जेल की सजा सुनाई है।
अफगान अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अफगान काउंटर-नार्कोटिक्स क्रिमिनल जस्टिस टास्क फोर्स ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।
वक्तव्य के मुताबिक,“ सेंट्रल नार्कोटिक्स ट्रिब्यूनल की बैठक के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी करने के 42 मामलों में शामिल 34 लोगों को पिछले एक सप्ताह के दौरान छह से 17 वर्षों की जेल की सजा सुनाई गयी है।”
अफगानिस्तान की काउंटर नार्कोटिक्स पुलिस और जासूसी संगठनों ने इस दौरान 30 किलोग्राम हेरोइन, 28 किलोग्राम मार्फीन, 156 किलोग्राम से अधिक अफीम, 8030 किलोग्राम हशीश, 76 किलोग्राम मीथमफेटामीन और 8,240 लीटर रसायन पदार्थ बरामद किया है।
रवि.श्रवण
शिन्हुआ
image