Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:57 Hrs(IST)
image
दुनिया


पोम्पियो की यात्रा से बातचीत के दरवाजे खुले: रूस

मास्को 20 मई (स्पूतनिक) अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो की हाल में संपन्न हुई रूस यात्रा के परिणामस्वरूप दोनों देशों के बीच साइबर सुरक्षा समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत दोबारा शुरू हो सकती है।
सूचना सुरक्षा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर रूसी राष्ट्रपति के विशेष प्रतिनिधि आंद्रेई क्रुत्सकिख ने सोमवार को यह जानकारी दी।
श्री पोम्पियो की 14 मई को सोची शहर में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ मुलाकात हुयी। दोनों पक्षों ने बैठक को सकारात्मक बताते हुए सभी मुद्दों पर बातचीत को जारी रखने पर सहमति जताई थी।
रूसी विदेश मंत्रालय के विशेष राजदूत श्री क्रुत्सकिख ने बताया कि इससे पहले रूस और अमेरिका सूचना सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए बातचीत शुरू करना चाहते थे।
उन्होंने कहा, “ यह बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है जिस पर बातचीत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। श्री पोम्पियो की रूसी राष्ट्रपति और विदेश मंत्री से बातचीत के बाद, दोनों देशों के बीच सभी मुद्दों पर बातचीत दोबारा शुरू करने के रास्ते खुल गए हैं। यदि बातचीत शुरू होती है तो साइबर सुरक्षा काफी अहम विषय है।
रवि आशा
स्पूतनिक
image