Friday, Apr 26 2024 | Time 02:08 Hrs(IST)
image
दुनिया


पुतिन जी 20 के दौरान ट्रंप से बैठक कर होंगे खुश: पेस्कोव

मास्को, 21 मई (स्पूतनिक) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जापान में होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलकर काफी खुश होेंगे लेकिन इसे शुरू करने के लिए अमेरिका की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।
रूसी राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने मंगलवार को कहा कि जापान में जी 20 सम्मेलन के दौरान सर्वश्री पुतिन और ट्रंप के बीच कुछ भी चर्चा होगी या नहीं, इस बारे में हमें अभी तक जानकारी नहीं है। जैसा कि सार्वजनिक मंशा एक बार फिर व्यक्त की गयी है लेकिन अभी तक इस तरह की बैठक शुरू करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गये हैं।”
श्री पेस्कोव से संवाददाताओं ने जब पूछा कि यदि इस तरह की बैठक होती है तो क्या नार्ड स्ट्रीम-2 गैस पाइपलाइन पर पुतिन-ट्रम्प वार्ता में चर्चा की जाएगी तब उन्होंने यह प्रतिक्रिया व्यक्त की।
श्री पेस्कोव ने कहा,“निश्चित रूप से, अगर ऐसा होता है और इस तरह की बैठक शुरू की जाती है, तो हमारे राष्ट्रपति ने पहले ही कहा है कि वह इस तरह की बैठक आयोजित करके खुश होंगे। और, जाहिर है इसमें यूरोप की ऊर्जा सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है।”
संजय.श्रवण
स्पूतनिक
image