Friday, Mar 29 2024 | Time 20:24 Hrs(IST)
image
दुनिया


थाईलैंड में जहाज पर विस्फोट के बाद आग से 25 घायल

बैंकॉक 25 मई (शिन्हुआ) थाईलैंड के लाएम चबांग बंदरगाह पर शनिवार को एक जहाज पर रखे डिब्बों में विस्फोट के बाद आग लगने से कम से कम 25 लोग घायल हो गये।
सूत्रों के अनुसार शनिवार सुबह जहाज पर रखे डिब्बाें में विस्फोट हुआ जिससे कम से कम 25 मजदूर घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों को वहां से हटाया गया क्योंकि कुछ डिब्बों में खतरनाक रसायन था जिसमें आग लगी हुई थी।
इस घटना में अब तक किसी के मारे जाने की रिपोर्ट नहीं है। इलाके के लोगों को गैस मास्क लगाने की सलाह दी गयी है।
रिपोर्ट के अनुसार चोन बुरी प्रांत जहां विस्फोट हुआ उसे संवेदनशील घोषित कर दिया गया है।
थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा ने गृह मंत्रालय और संबंधित निकायों को आग पर काबू पाने और प्रभावितों की सहायता करने के निर्देश दिये।
डिब्बों में रखे गये पदार्थों और विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
नीरज.संजय
शिन्हुआ
More News
अमेरिका इज्जत बचाने के लिए गाजा युद्धविराम पर यूएनएससी प्रस्ताव अपनाने पर हुआ सहमत: लावरोव

अमेरिका इज्जत बचाने के लिए गाजा युद्धविराम पर यूएनएससी प्रस्ताव अपनाने पर हुआ सहमत: लावरोव

29 Mar 2024 | 6:19 PM

मॉस्को, 29 मार्च (वार्ता) रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि अमेरिका ने अपनी इज्जत बचाने के लिए गाजा पट्टी में युद्धविराम पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का विरोध नहीं किया, लेकिन उसने प्रस्ताव को गैर-बाध्यकारी घोषित करके गाजा में कार्रवाई के लिए इजरायल को और आजादी दे दी है।

see more..
image