Friday, Apr 26 2024 | Time 01:58 Hrs(IST)
image
दुनिया


अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों ने तीन आईएस, 27 तालिबानी आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

कंधार 25 मई (शिन्हुआ) अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय एवं खुफिया एजेंसी ने शनिवार को कहा कि देश के दक्षिणी क्षेत्र से उसने इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के तीन सदस्यों और 27 तालिबानी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
खुफिया एजेंसी के बयान के अनुसार संदिग्ध आतंकवादियों को पिछले एक महीने में तनावग्रस्त प्रांत में सिलेसिलवार ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बयान में कहा कि गिरफ्तार आतंकवादी विध्वंसक गतिविधियों में शामिल रहे हैं, जिसमें वे सुरक्षा बलों पर हमले, धार्मिक विद्वानों को लक्षित करना और गजनी, कंधार, हेलमंद, ज़ाबुल और उरुजगन प्रांतों के लोगों में दहशत फैलाना शामिल है। गिरफ्तार आतंकवादियों ने आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है।
इस रिपोर्ट पर अभी तक न तो तालिबानी और न ही आईएस संगठन ने कोई टिप्पणी की है।
उप्रेती, शोभित
शिन्हुआ
image