Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:22 Hrs(IST)
image
दुनिया


जासूसी मामले में सेना के एक सेवानिवृत्त अधिकारी और एक डाक्टर को फांसी की सजा

रावलपिंडी,31 मई(वार्ता) पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने सेना के एक सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर और एक डाक्टर को गुप्तचरी के मामले में फांसी की सजा का अनुमोदन किया है।
पाकिस्तान की सेना की मीडिया विंग के अनुसार ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) राजा रिजवान और डाक्टर वसीम अकरम को फांसी क सजा दी गई है। सेना के एक अन्य बड़े अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जावेद इकबाल को 14 वर्ष के कड़े कारोबार की सजा दी गई है।
सेना की तरफ से इस संबंध में जारी बयान में तीनों दोषियों के अपराध के बारे में कोई विवरण नहीं दिया गया है,किंतु सेना की मीडिया विंग के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने इस बात की पुष्टि की है कि वरिष्ठ अधिकारियों को इस वर्ष 22 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था।
सेना ने कहा है कि तीनों जासूसी गतिविधियों में लिप्त थे और संवेदनशील सूचनाओं को विदेशी जासूसी एजेंसियों को लीक करते थे।
मिश्रा, संतोष
वार्ता
image