Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:53 Hrs(IST)
image
दुनिया


पाकिस्तान के रक्षा बजट में कोई बदलाव नहीं:

इस्लामाबाद,11 जून (वार्ता) भारी आर्थिक तंगी का सामना कर रही इमरान खान सरकार ने मंगलवार को अपना पहला बजट पेश करते हुए रक्षा बजट में कोई बदलाव नहीं किया है।
प्रधानमंत्री इमरान खान की मौजूदगी में राजस्व राज्य मंत्री हम्माद अजहर ने 2019-20 के लिए 7022 अरब रुपए का अनुमानित बजट पेश किया है जिसमें रक्षा बजट की राशि मौजूदा वित्त वर्ष के बराबर 11 खरब 50 अरब रुपए रखी गई है। कुल बजट में मौजूदा वित्त वर्ष की तुलना में 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गयी है। श्री हम्माद ने देश की आर्थिक हालत का जिक्र करते हुए कहा कि पांच वर्षों में निर्यात में वृदि्ध नहीं हुई और वित्तीय कुप्रबंधन की वजह से घाटा बढ़ता गया। खर्चीले आयात और सबसिडी निर्यात ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ कर रख दिया।
उन्होंने कहा कि वित्तीय कुप्रबंध की वजह से घाटा 2260 अरब रुपए हो गया। ऊर्जा क्षेत्र का परिपत्र रिण 1200 अरब रुपए हो गया । उन्होंने कहा कि सरकार के उठाये गए कदमों से ऊर्जा क्षेत्र का परिपत्र रिण हर माह 12 अरब रुपए कम हो रहा है।
समाप्त हो रहे वित्त वर्ष में देश का चालू खाता घाटा 20 अरब डालर और व्यापार घाटा 32 अरब डालर रहा। राजस्व मंत्री ने कहा कि आगामी वित्त वर्ष के लिए रक्षा बजट को 11 खरब 50 रुपए पर बरकरार रखा गया है जबकि असैन्य बजट 460 अरब रुपए से घटाकर 437 अरब रुपए किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कर प्राप्ति सकल घरेलू उत्पाद(जीडीपी) का मात्र ग्यारह प्रतिशत है और क्षेत्र में सबसे कम है। एसईपसीपी पंजीकृत कंपिनयों में से केवल आधी नहीं कर अदायगी करती हैं। उन्होंने कहा,“ हम इस संस्कृति को बदलेंगे।”
गरीबी उन्मूलन के लिए नया मंत्रालय गठित किए जाने का ऐलान करते हुए राजस्व मंत्री ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के लिए कार्यक्रम शुरू किए जायेंगे। सरकार की राशन कार्ड योजना से ब्याज मुक्त रिण दिया जायेगा जिससे 80 हजार लोगों को फायदा होगा। साठ हजार और महिलाओं को मोबाइल फोन की पहुंच के दायरे में लाया जायेगा। उन्होंने कहा कि बजट में 1800 अरब रुपए की राशि विकास कार्यों के लिए रखी गयी है जिसमें 950 अरब रुपए संघीय विकास कार्यों पर खर्च किए जायेंगे।
मिश्रा.श्रवण
जारी वार्ता
More News
इस वर्ष शुरुआती तीन महीनों में रिकॉर्ड 4,600 शरणार्थी ब्रिटेन पहुंचे

इस वर्ष शुरुआती तीन महीनों में रिकॉर्ड 4,600 शरणार्थी ब्रिटेन पहुंचे

28 Mar 2024 | 6:58 PM

लंदन, 28 मार्च (वार्ता) दुनिया भर से इस वर्ष अब तक 4,600 से अधिक शरणार्थी छोटी-छोटी नावों पर सवार होकर ब्रिटेन पहुंचे हैं, जो वर्ष के शुरुआती तीन महीनों के लिए एक रिकॉर्ड है।

see more..
पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी इस्तेमाल कर रहे हैं अमेरिकी हथियार

पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी इस्तेमाल कर रहे हैं अमेरिकी हथियार

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रावलपिंडी 28 मार्च (वार्ता) तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ,बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और अन्य आतंकवादी संगठन अमेरिका निर्मित हथियारों से पाकिस्तान के खिलाफ हमले कर रहे हैं।

see more..
मेक्सिको के 19 प्रांतों में फैली जंगल की आग

मेक्सिको के 19 प्रांतों में फैली जंगल की आग

28 Mar 2024 | 6:58 PM

मेक्सिको सिटी, 28 मार्च (वार्ता) मेक्सिको में 19 प्रांतों के 120 जंगलों में आग के मामले दर्ज किए गए हैं। जंगलों में फैली आग से 7,137 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई है।

see more..
image