Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:49 Hrs(IST)
image
दुनिया


शहबाज और फवद की याचिका पर सुनवाई से न्यायमूर्ति अफरीदी अलग हुए

इस्लामाबाद,13 जून(वार्ता) पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के प्रधान सचिव फवद हसन फवद की जमानत को चुनौती देने वाली राष्ट्रीय जबावदेही ब्यूरो(नैब) की याचिका पर सुनवाई से उच्चतम न्यायालय के एक न्यायाधीश ने स्वयं को अलग कर लिया है।
न्यायमूर्ति याहिया अफरीदी इस मामले की सुनवाई कर रही उच्चतम न्यायालय की तीन सदस्यीय खंडपीठ में शामिल थे। इस पीठ की अगुवाई न्यायमूर्ति अजमत सईद कर रहे हैं । नैब ने लाहौर उच्च न्यायालय के उस फैसले को चुनौती दी है जिसमें शाहबाज शरीफ और फवद हुसन फवद को आशियाना हाउसिंग योजना मामले में जमानत मिली है ।
जियो के अनुसार बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति अफरीदी ने कहा कि उनका फवद हसन फवद के साथ नजदीकी संबंध रहे हैं इसलिए वह इस मामले की सुनवाई में बने नहीं रहेंगे और स्वयं को अलग कर रहे हैं।
न्यायमूर्ति अफरीदी के मामले की सुनवाई से अपने को अलग करने के बाद पीठ को भंग कर दिया। नैब की अपील पर आगे की सुनवाई नयी पीठ के गठन के बाद होगी ।
मिश्रा आशा
वार्ता
image