Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:37 Hrs(IST)
image
दुनिया


सोमालिया, केन्या में 21 लोगों की मौत की संरा ने कड़ी निंदा की

मोगादिशु,16 जून (वार्ता) संयुक्त राष्ट्र मिशन ने मोगादिशु और उत्तर-पूर्वी केन्या में बम हमलों की घटनाओं में कम से कम 21 लोगों के मारे जाने की घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इस तरह की घटनाओं से कोई राजनीतिक एजेंडा पूरा हाेने वाला नहीं है।
इन दोनों हमलों की जिम्मेदारी अल शबाब आतंकवादी संगठन ने ली है और इसमें कम से कम 21 लोग मारे गये हैं और 20 से अधिक घायल हुए हैं।
गौरतलब है कि शनिवार को सोमालिया में दो कार बम विस्फोटों में नौ और केन्या-सोमालिया सीमा पर 12 केन्याई पुलिस अधिकारियों की मौत हो गयी थी।
संयुक्त राष्ट्र मिशन ने रविवार को एक ट्वीट कर कहा, “ संयुक्त राष्ट्र मोगादिशु और उत्तर पूर्वी केन्या में अल शबाब आतंकवादी संगठन की ओर से कराए गए इन हमलों की कड़ी निंदा करता है।
जितेन्द्र.श्रवण
वार्ता
image