Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:09 Hrs(IST)
image
दुनिया


दक्षिण अफ्रीका में बेराेजगारी का संकट गहराया: रामफोसा

जोहासंबर्ग 16 जून (शिन्हुआ) दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने देश में बेराेजगारी के गहराते संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए इस समस्या से उबरने केे लिए निजी क्षेत्रों से सरकार के साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया है।

श्री रामफोसा ने रविवार को ‘युवा दिवस’ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा,“ 15 से 24 वर्ष की उम्र के देश के आधा से अधिक युवा बेरोजगार हैं। इस समस्या से उबरे के लिए निजी क्षेत्रों को आगे बढ़कर सरकार के साथ काम करना होगा।”

उन्होंने गरीब छात्रों की शिक्षा के लिए चरणबद्ध तरीके से काम करने का आश्वासन देते हुए कहा,“ हम इस बात को लेकर दृढ़ संकल्पित हैं कि धन के अभाव में कोई भी बच्चा उचित शिक्षा से वंचित नहीं रहे।”
इस देश में प्रति वर्ष 16 जून को युवा दिवस मनाया जाता है। आज के ही दिन वर्ष 1976 में हजारों युवा रंगभेद को लेकर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आये थे।
आशा शिन्हुआ
image