Thursday, Apr 25 2024 | Time 01:15 Hrs(IST)
image
दुनिया


ईरान पर नए अमेरिकी प्रतिबंधों को लेकर रूस चिंतित

मास्को, 25 जून (स्पूतनिक) रूस ने ईरान के खिलाफ नए अमेरिकी प्रतिबंधों पर चिंता जताते हुए कहा है कि ईरानी नेतृत्व को लक्षित कर लगाये गये ये प्रतिबंध दिखाते हैं कि स्थित खतरनाक दिशा में मुड़ रही है।
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने मंगलवार का कहा, “जो भी हो रहा है उसे लेकर हम बहुत चिंतित हैं, ईरानी नेतृत्व के खिलाफ नये प्रतिबंधों की कल घोषणा की गई है जो दिखाता है कि स्थिति बहुत ही खराब दिशा में जा रही है।”
श्री लावरोव ने कहा कि ईरान और क्षेत्र में अन्य मुद्दों को लेकर रूस अभी भी अमेरिका के संपर्क में है।
अमेरिका ने सोमवार को ईरान और मुख्य नेता अयातुल्ला अली खामेनेई और उनके सहयोगियों को निशाना बनाते हुए नए प्रतिबंध लगाए हैं। अमेरिकी वित्त मंत्री स्टीवन मनुचिन ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका इस सप्ताह के अंत में ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ पर भी प्रतिबंध लगाएगा।
प्रियंका.संजय
स्पूतनिक
image