Thursday, Apr 25 2024 | Time 04:27 Hrs(IST)
image
दुनिया


उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध जारी रहेंगे: ट्रंप

ओसाका, 30 जून (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की पुष्टि की है कि उत्तर काेरिया पर पहले लगाए गए प्रतिबंध अभी भी जारी रहेंगे।
श्री ट्रंप ने रविवार को उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ बैठक के बाद कहा, “मेरी इच्छा है कि उत्तर कोरिया के खिलाफ लगाए गए प्रतिबंध हटा लिए जाएं लेकिन इन्हें अभी हटाया नहीं जाएगा।”
उन्होंने पत्रकारों से कहा,“प्रतिबंध जारी हैं और मैं उन्हें हटाए जाने को लेकर उत्साहित हूँ और मैं इस देश पर प्रतिबंध पसंद नहीं करता हूं लेेकिन फिलहाल ये जारी रहेंगे।”
श्री ट्रंंप ने कहा कि अगले महीनों में अमेरिका और उत्तर कोरियाई कार्य समूह की बैठक होगी और उस समय ये प्रतिबंध हमारे एजेंडा का हिस्सा रहेंगे। बातचीत केे दौरान कई बार कुछ भी हो सकता है और यही कारण है कि हम इन प्रतिबंधों केे बारे में बातचीत करेंगे।”
जितेन्द्र, उप्रेती
वार्ता
image