Thursday, Apr 25 2024 | Time 00:15 Hrs(IST)
image
दुनिया


हसीना पर हमले के लिए बीएनपी के 30 कार्यकर्ता दोषी

ढाका, 30 जून (वार्ता) बंगलादेश की एक अदालत ने अवामी लीग की अध्यक्ष शेख हसीना पर 25 वर्ष पहले एक ट्रेन में हुए हमले के मामले में बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के 30 कार्यकर्ताओं को दोषी करार देते हुए जेल की सजा सुनाई है।
अदालत ने इस मामले में अहम आराेपी जकारिया पिंटू, बीएनपी इश्वारदी निगम के महासचिव मोल्केश्वर रहमान बबलू तथा पूर्व महापौर इश्वारदी निगम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं।
सरकारी वकील ओबेदुल हक ने बताया कि अपना अंतिम फैसला सुनाने से पहले अदालत सोमवार और मंगलवार को मामले की सुनवाई करेगी।
सुश्री हसीना पर यह हमला 23 सितंबर 1994 को पाबना जिले में हुआ था लेकिन वह इस हमले में बच गई थी। वह उस समय विपक्ष की अध्यक्ष थी और बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया तब बंगलादेश की प्रधानमंत्री थी।
रेलवे पुलिस ने इस मामले में याचिका दायर की थी और 135 लोगोें के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
जितेन्द्र, उप्रेती
वार्ता
image