Friday, Apr 26 2024 | Time 02:50 Hrs(IST)
image
दुनिया


मतदान केन्द्र के समीप बम विस्फोट में 19 लोगों की मौत

कंधार,30 जून(वार्ता) अफगानिस्तान के दक्षिणी कंधार प्रांत में एक मतदान केन्द्र के बाहर एक कार बम विस्फोट में 11 सुरक्षाकर्मियों समेत कम से कम 19 लोग मारे गए हैं। मीडिया ने रविवार काे यह जानकारी दी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इनमें आठ लोग कंधार चुनाव आयोग कार्यालय के हैं।

पुलिस के मुताबिक तालिबान ने मारूफ जिले में शनिवार रात बम विस्फोट और गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दिया जिसमें 11 सुरक्षाकर्मियाें समेत 19 लोग लोग मारे गए और 27 अन्य घायल हुए।
इस बीच तालिबान के प्रवक्ता कारी युसूफ अहमदी ने दावा किया है कि मारूफ में तालिबानी आतंकवादियों ने जिला केन्द्र पर कब्जा कर लिया है जिसमें 57 सैनिक मारे गए हैं तथा 11 अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उधर प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अजीज अहमद अजीजी ने इस हमले की पुष्टि की है लेकिन इतनी भारी संख्या में सरकारी सैनिकों के मारे जाने के तालिबानी दावे को आधारहीन करार दिया है।
जितेन्द्र
वार्ता
image