Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:27 Hrs(IST)
image
दुनिया


अमेरिका रूस के साथ बातचीत करने के इच्छुक-रूस

मास्को 30 जून (शिन्हुआ) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस के साथ द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के लिए बातचीत करने की इच्छा व्यक्त की है।
राष्ट्रपति कार्यालय (क्रेमलिन) के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने रविवार को बताया कि जापान के ओसाका में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के लिए बातचीत करने की इच्छा व्यक्त की थी।
श्री पेसकोव ने कहा कि दोनों राष्ट्रपतियों ने जापान में जी -20 शिखर सम्मेलन के दौरान शुक्रवार को अलग से मुलाकात की थी यह बैठक सकारात्मक और रचनात्मक थी।
उन्होंने कहा,,“ अमेरिका के राष्ट्रपति ने स्पष्ट रूप से बातचीत को फिर से शुरु करने की इच्छा व्यक्त की है। पुतिन ने बहुत पहले कहा था कि वह हमारे संबंधों को सामान्य करना चाहते थे। यह पहली बार था जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने परस्पर बातचीत करने की इच्छा जाहिर की।
राम
जारी(शिन्हुआ)
image