Friday, Mar 29 2024 | Time 01:16 Hrs(IST)
image
दुनिया


ईरान-पाकिस्तान द्विपक्षीय व्यापार संबंध मजबूत करने पर सहमत

इस्लामाबाद, 05 जुलाई (शिन्हुआ) ईरान और पाकिस्तान द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक सहयोग को मजबूत बनाने पर सहमत हुए हैं और इसके मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर करने को लेकर प्रतिबद्धता व्यक्त की है।
स्थानीय मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पाकिस्तान-ईरान संयुक्त व्यापार समिति की बैठक के आठवें सत्र के दौरान गुरुवार को दोनों देशों के बीच यह सहमति बनी। उद्योग, खनन एवं व्यापार मंत्री आर रहमनी के नेतृत्व में ईरानी शिष्टमंडल और वाणिज्य और कपड़ा मामलों में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार अब्दुल रजाक दाऊद के नेतृत्व में पाकिस्तानी शिष्टमंडल इस बैठक में शामिल हुए थे।
बैठक के दौरान पाकिस्तान ने ईरान से सीमा में प्रवेश के दौरान वाहनों पर भार शुल्क समेत कई शुल्कों को हटाने का आग्रह किया ताकि द्विपक्षीय व्यापार की वास्तविक क्षमताओं का लाभ प्राप्त हो सके। ईरान ने भी पाकिस्तान से द्विपक्षीय व्यापार के रास्ते में आने वाली अड़चनों को दूर करने के मुद्दे पर बात की और कहा कि द्विपक्षीय व्यापार एवं आर्थिक सहयाेग की मजबूती से दोनों पक्षों को बराबरी का लाभ मिलेगा।
दोनों देशों ने माना कि वर्तमान में उनके बीच द्विपक्षीय व्यापारिक संबंध उम्मीद के अनुरूप नहीं हैं और उन्होंने इसे मजबूत बनाने कि दिशा में आने वाली तमाम बाधाओं को दूर करने की जरूरत पर जोर दिया।
श्री दाऊद ने कहा,“ गैर मौद्रिक अर्थव्यवस्था की शुरुआत करने के लिए दोनों देश प्रतिस्पर्धी लाभ की कुछ वस्तुओं से व्यापार शुरू कर सकते हैं। पाकिस्तान ईरान को गेहूं, चीनी, चावल और फलों का एक्सचेंज एक्सपाेर्ट कर सकता है।” ईरान ने पाकिस्तान से पांच लाख टन चावल आयात करने के प्रति गहरी रुचि दिखाते हुए इसके निर्यात के लिए यथासंभव कदम उठाने को कहा।
आशा.श्रवण
शिन्हुआ
More News
इस वर्ष शुरुआती तीन महीनों में रिकॉर्ड 4,600 शरणार्थी ब्रिटेन पहुंचे

इस वर्ष शुरुआती तीन महीनों में रिकॉर्ड 4,600 शरणार्थी ब्रिटेन पहुंचे

28 Mar 2024 | 6:58 PM

लंदन, 28 मार्च (वार्ता) दुनिया भर से इस वर्ष अब तक 4,600 से अधिक शरणार्थी छोटी-छोटी नावों पर सवार होकर ब्रिटेन पहुंचे हैं, जो वर्ष के शुरुआती तीन महीनों के लिए एक रिकॉर्ड है।

see more..
पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी इस्तेमाल कर रहे हैं अमेरिकी हथियार

पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी इस्तेमाल कर रहे हैं अमेरिकी हथियार

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रावलपिंडी 28 मार्च (वार्ता) तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ,बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और अन्य आतंकवादी संगठन अमेरिका निर्मित हथियारों से पाकिस्तान के खिलाफ हमले कर रहे हैं।

see more..
मेक्सिको के 19 प्रांतों में फैली जंगल की आग

मेक्सिको के 19 प्रांतों में फैली जंगल की आग

28 Mar 2024 | 6:58 PM

मेक्सिको सिटी, 28 मार्च (वार्ता) मेक्सिको में 19 प्रांतों के 120 जंगलों में आग के मामले दर्ज किए गए हैं। जंगलों में फैली आग से 7,137 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई है।

see more..
image