Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:11 Hrs(IST)
image
दुनिया


तालिबान ने अफगान के 40 सुरक्षाकर्मियों को मुक्त किया

शिबेरघान (अफगानिस्तान), 08 जुलाई (स्पूतनिक) तालिबानी आतंकवादियों ने उत्तर जावजान प्रांत में अपनी हिरासत से 40 सुरक्षाकर्मियों को मुक्त कर दिया है ।
उत्तर क्षेत्र के सेना के एक प्रवक्ता अब्दुल हादी जमान ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है।
प्रवक्ता ने बताया कि 40 सुरक्षाकर्मी जिसमें अधिकाश पुलिसकर्मी हैं, तालिबान ने अपने चंगुल से रिहा किए हैं। रिहा किए गए सुरक्षाकर्मी रविवार दोपहर राजधानी शिबेरघान के जावजान प्रांत पहुंचे।
अफगान सुरक्षाकर्मियों का यह दूसरा गुट है जिसे पिछले एक सप्ताह के भीतर जावजान प्रांत से रिहा किया गया है। इससे पहले आतंकवादियों के गुट ने 42 अफगान सुरक्षाकर्मियों को मुक्त किया था। इन सुरक्षाकर्मियों को तालिबान ने एक सप्ताह पहले कुश तेपा जिले से पकड़ा था।
तालिबान ने सुरक्षाकर्मियों को कतर की राजधानी दोहा में सोमवार से शुरू हुई दो दिन की अफगान वार्ता के मध्य में रिहा किया है। अफगानिस्तार सरकार ने भी जेलों में बंद 900 आतंकवादियों को छोड़ने का एलान किया है।
मिश्रा.श्रवण
स्पूतनिक
image