Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:11 Hrs(IST)
image
दुनिया


ईरानी तेल टैंकर को हिरासत में लेने पर खेमनेई ने की ब्रिटेन की आलोचना

तेहरान 16 जुलाई (स्पूतनिक) ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खेमनेई ने ईरानी तेल टैंकर ग्रेस-1 को हिरासत में लिए जाने को लेकर ब्रिटेन सरकार की आलोचना की है।
श्री खेमनेई ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “ व्यर्थ की इन सभी उम्मीदों के बीच, ब्रिटेन की चालाक सरकार समुद्री डकैती करती है, और हमारे जहाज को चुरा लेती है। वे अपराध करते हैं और उसे कानूनी तौर पर सही साबित करते हैं। ईरान और उसके अधिकारी इन कृत्यों का जवाब देंगे।”
सीरियाई रिफाइनरी को कच्चे तेल की आपूर्ति के संदेह पर ग्रेस-1 को गत सप्ताह जिब्राल्टर द्वारा हिरासत में लिया गया था। इस टैंकर में 20 लाख बैरल कच्चा तेल लदा हुआ था। जिब्राल्टर ने ईरान पर लगे यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों के मद्देनजर चार जुलाई को तेल टैंकर को हिरासत में लिया था।
ईरान ने सीरिया को कच्चे तेल की आपूर्ति के आरोपों से इंकार किया है। स्पेन के विदेश मंत्री जोसेप बोरेल ने दावा किया है कि ईरान के तेल निर्यात को पूरी तरह से रोकने की कोशिश के तहत अमेरिका के अनुरोध पर तेल टैंकर को हिरासत में लिया गया है।
इसके अलावा ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौते के अंतर्गत ईरान संयुक्त कार्रवाई योजना के प्रावधानों को कम करेगा। उन्होंने यूरोपीय देशों पर परमाणु समझौते के प्रावधानों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।
इससे पहले ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेरेमी हंट ने शनिवार को ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ से इस मुद्दे पर फोन पर बात की। श्री हंट ने टि्वटर पर लिखा था कि उन्होंने ईरान के विदेश मंत्री से बात की जोकि सकारात्मक रही। ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने कहा, “ मैंने उन्हें अपनी चिंताओं से अवगत कराया और आश्वासन दिया कि यदि ईरान इस बात की गारंटी देता है कि तेल टैंकर सीरिया नहीं जायेगा तो वह उसकी रिहाई में मदद करेगा।”
गत सप्ताह ईरान ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौते के तहत यूरेनियम संवर्द्धन की तय सीमा को पार कर लिया है।
ईरान ने 3.67 प्रतिशत की तय सीमा को पार कर अपना यूरेनियम संवर्द्धन 4.5 प्रतिशत तक कर लिया है। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने इसकी पुष्टि भी की है।
उल्लेखनीय है कि ओमान की खाड़ी में गत माह हाेरमुज जलडमरूमध्य के नजदीक दो तेल टैंकरों अल्टेयर और कोकुका करेजियस में विस्फोट की घटना और ईरान द्वारा अमेरिका के खुफिया ड्रोन विमान को मार गिराने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गत वर्ष मई में ईरान परमाणु समझौते से अपने देश के अलग होने की घोषणा की थी। इसके बाद से ही दोनों देशों के रिश्ते बहुत ही तल्ख हो गये हैं। इस परमाणु समझौते के प्रावधानों को लागू करने को लेकर भी संशय की स्थिति बनी हुई है।
गौरतलब है कि वर्ष 2015 में ईरान ने अमेरिका, चीन, रूस, जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। समझौते के तहत ईरान ने उस पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने के बदले अपने परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने पर सहमति जतायी थी।
रवि
स्पूतनिक
More News
म्यांमार में लकड़ी की तस्करी के मामले में 22 गिरफ्तार

म्यांमार में लकड़ी की तस्करी के मामले में 22 गिरफ्तार

25 Apr 2024 | 11:58 AM

यांगून, 25 अप्रैल (वार्ता) म्यांमार में पिछले दो हफ्तों में देश भर में लकड़ी की कथित तस्करी में शामिल 22 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। दैनिक द मिरर ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

see more..
जॉर्डन में दस सितंबर को होंगे संसदीय चुनाव

जॉर्डन में दस सितंबर को होंगे संसदीय चुनाव

25 Apr 2024 | 11:22 AM

अम्मान, 24 अप्रैल (वार्ता) जॉर्डन में संसदीय चुनाव दस सितंबर को होंगे। स्वतंत्र चुनाव आयोग ने बुधवार को यह जानकारी दी।

see more..
इराक में 11 आईएस आतंकवादियों को दी गयी फांसी

इराक में 11 आईएस आतंकवादियों को दी गयी फांसी

25 Apr 2024 | 11:22 AM

बगदाद, 25 अप्रैल (वार्ता/शिन्हुआ) इराकी अधिकारियों ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह का सदस्य होने के आरोप में 11 दोषियों को फांसी दे दी। एक सुरक्षा सूत्र ने बुधवार को यह जानकारी दी।

see more..
मिस्र, नीदरलैंड ने गाजा संघर्ष समाप्त करने, दो-राज्य समाधान लागू करने का किया आह्वान

मिस्र, नीदरलैंड ने गाजा संघर्ष समाप्त करने, दो-राज्य समाधान लागू करने का किया आह्वान

25 Apr 2024 | 11:22 AM

काहिरा, 25 अप्रैल (वार्ता) मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी ने बुधवार को डच प्रधान मंत्री मार्क रुटे के साथ फोन पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने गाजा में चल रहे संघर्ष को समाप्त करने और दो-राज्य समाधान को लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

see more..
ब्राजील के प्रमुख राजमार्ग पर दुर्घटना में चार की मौत

ब्राजील के प्रमुख राजमार्ग पर दुर्घटना में चार की मौत

25 Apr 2024 | 11:22 AM

साओ पाउलो, 25 अप्रैल (वार्ता/शिन्हुआ) ब्राजील के मुख्य राजमार्गों में से एक पर बुधवार को दो मालवाहक ट्रकों और एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। संघीय राजमार्ग पुलिस ने यह जानकारी दी।

see more..
image