Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:45 Hrs(IST)
image
दुनिया


छह यूरोपीय देशों ने की फिलिस्तीनियों के घरों को तोड़े जाने की निंदा

वाशिंगटन 23 जुलाई (स्पूतनिक) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य एवं यूरोपी संघ में शामिल छह देशों ने पूर्वी यरुशल में इजरायल द्वारा फिलिस्तीनियों के घरों को तोड़े जाने की घटना की निंदा की है।
बेल्जियम, फ्रांस, जर्मनी, पोलैंड, ब्रिटेन तथा एस्टोनिया ने मंगलवार को संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा, “हम इजरायल द्वारा यरुशलम के दक्षिण-पूर्व में फिलिस्तीनियों के घरों को तोड़ने की घटना की कड़ी निंदा करते हैं।”
इन देशों ने इजरायल के अधिकारियों द्वारा फिलिस्तीनियों के घरों को तोड़े जाने को लेकर गंभीर चिंता जतायी और कहा कि कब्जे वाले क्षेत्रों में किसी तरह की तोड़फोड़ अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन है।
उल्लेखनीय है कि इजरायल के अधिकारियों ने पूर्वी यरुशलम के बाहरी क्षेत्र में स्थित वादी हम्मस में कथित तौर पर निर्माण नियमों का उल्लंघन करने का हवाला देकर फिलिस्तीनियों के 12 घरों को तोड़ दिया है।
संतोष
स्पूतनिक
image