Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:04 Hrs(IST)
image
दुनिया


हवाई हमले में मारा गया ओसामा का पुत्र हमजा

न्यूयार्क, 01 अगस्त (वार्ता) आतंकवादी संगठन अल-कायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन का पुत्र हमजा बिन लादेन हवाई हमले में मारा गया है। अमेरिकी मीडिया संस्थानों ने खुफिया विभाग के अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है।
हमजा की मौत के बारे में खबर देने वालों में एनबीसी न्यूज, द न्यूयार्क टाइम्स तथा सीएनएन जैसे मीडिया संस्थान शामिल हैं।
उधर, बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हमजा के मारे जाने की जगह और तारीख का हालांकि पता नहीं चल पाया है। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने अभी तक इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।
अमेरिकी सरकार ने फरवरी में हमजा के बारे में सूचना देने वालों को 10 लाख डॉलर इनाम देने की घोषणा की थी।
उल्लेखनीय है कि 30 वर्षीय हमजा ने ऑडियो और वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें वह अपने गुर्गों से अमेरिका तथा अन्य देशों में हमला करने को कहते हुए दिखाई दे रहा है।
अमेरिकी सैनिकों ने 2018 में एक बड़ी कार्रवाई के तहत पाकिस्तान के एबटाबाद में हमजा के पिता एवं आतंकवादी संगठन अल कायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन को मार दिया था। ओसामा 11 सितंबर 2001 में अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार था, जिसमें लगभग तीन हजार लोग मारे गये थे।
संतोष.श्रवण
वार्ता
image