Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:23 Hrs(IST)
image
दुनिया


क्वेटा में मस्जिद में विस्फोट में चार मरे, 20 घायल

इस्लामाबाद 16 अगस्त (वार्ता) पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी क्वेटा जिले में शुक्रवार को नमाज के बाद हुए एक जोरदार विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रोें ने बताया कि नमाजी जब नमाज अता करने के बाद मस्जिद से बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे तो उसी समय एक बम विस्फोट हुआ। यह बम एक टाइम नियंत्रक उपकरण के जरिए किया गया और इसे लकड़ी की कुर्सी के भीतर छिपा कर रखा गया था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बचाव दलों ने मौके पर पहुंच कर शवोें को वहां से निकलवाकर शवदाह गृह भिजवाया तथा घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है क्योंकि कईं लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
अभी तक किसी भी संगठन ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। पिछले एक माह में यह क्वेटा में चौथा बम विस्फोट है। क्वेटा के पूर्वी बाईपास क्षेत्र में 23 जुलाई को एक बम विस्फोट में कम मे से कम तीन लोगोंं की मौत हाे गई थी और 18 अन्य घायल हुए थे। इसके बाद 30 जुलाई को पुलिस थाने पर किए गए हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हुए थे।
जितेन्द्र, उप्रेती
वार्ता
image