Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:23 Hrs(IST)
image
दुनिया


हमीद ने की लोगों से साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की अपील

ढाका 23 अगस्त (वार्ता) बंगलादेश के राष्ट्रपति एम. अब्दुल हमीद ने सभी समुदायों के लोगों से देश में साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने की अपील की है।
श्री हमीद ने शुक्रवार को यहां भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के तौर पर मनाये जाने वाले जन्माष्टमी त्योहार के मौके आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए यह अपील की। उन्होंने कहा कि बंगलादेश एक साम्प्रदायिक सौहार्द वाला देश है और यहां पर सभी समुदायों के लोग लंबे समय से अपने धार्मिक रीति-रिवाजों को सौहार्द तथा मेल-जोल से मनाते आ रहे हैं।
उन्होंने लोगों से खुद में व्यस्त रहने के बजाय समाज से बुराई, अन्याय तथा अंधविश्वास को समाप्त करने में जवाबदेह भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी के कार्यक्रम को सिर्फ अपने अवसर या त्योहार की सीमा तक ही सीमित न रखें, बल्कि इसका प्रयोग समाज कल्याण के प्रयास के तौर पर करें, तभी राष्ट्रपिता बंगबंधू शेख मुजिबुर रहमान के खुशहाल तथा समृद्ध सोनार बंगला की कल्पना को साकार किया जा सकता है।
संतोष
वार्ता
image