Wednesday, Apr 24 2024 | Time 20:36 Hrs(IST)
image
दुनिया


हाउस ऑफ कॉमन्स में जॉनसन ने बहुमत खोया

लंदन 03 सितंबर (वार्ता) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने निचले सदन के एक सांसद के कंजरवेटिव पार्टी को छोड़कर लिबरल डेमोक्रेट पार्टी में शामिल होने के बाद मंगलवार को सदन में बहुमत खो दिया।
बीबीसी न्यूज ने बताया कि कंजरवेटिव पार्टी के सांसद फिलिप ली ने पाला बदलकर विपक्षी पार्टी लिबरल डेमोक्रेट का दामन थाम लिया तथा उनकी बेंच पर अपनी सीट भी ले ली।
प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र में श्री ली ने कहा कि कंजरवेटिव पार्टी एक ‘संकीर्ण गुट’ बन गई है जिसमें किसी के रूढ़िवाद को इस आधार पर मापा जाता है कि कोई व्यक्ति लापरवाही से कैसे यूरोपीय संघ को छोड़ना चाहता है।
श्री जाॅनसन ने कॉमन्स में बोलते हुए सांसदों से कहा,“मैं यूरोपीय संघ से बातचीत के जरिए बाहर निकलना चाहता था।”
ब्रिटेन में यूरोपीय संघ को छोड़ने के लिए कराये गये जनमत संग्रह के तीन साल बाद भी ब्रेक्सिट संकट का परिणाम अनिश्चित बना हुआ है। अभी तक, इस समझौते को अंतिम रूप नहीं दिया गया है जबकि यूरोपीय संघ छोड़ने के लिए अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तेजी से नजदीक आ रही है।
संजय जितेन्द्र
वार्ता
image