Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:50 Hrs(IST)
image
दुनिया


इजरायली सेना की गाजा में गाेलाबारी

गाजा, 07 सितंबर (वार्ता) इजरायली सेना ने दक्षिणी गाजा पट्टी में शनिवार को गोलाबारी की जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
सूत्रों ने बताया कि फिलस्तीनी क्षेत्रों से ड्रोन विमान के जरिए एक विस्फोटक सामग्री इजरायली क्षेत्र में दागी गई जिसके बाद इजरायली सेना ने इस्लामिक हमास के सशस्त्र विंग अल कासित को निशाना बनाकर गोलाबारी की। इस गोलाबारी मेें हमास की चौकी ध्वस्त हो गई।
इजरायली सेना के प्रवक्ता अविछाई अदाराई ने बताया कि यह गोलाबारी फिलस्तीनी ठिकाने को निशाना बनाकर की गई थी। इससे पहले इस ठिकाने से इजरायली सेना को लक्ष्य कर बमबारी की गई थी।
इजरायली सेना ने कई बार घोषणा की है कि उसने गाजा पट्टी में घुसपैठ का प्रयास कर रहे फलस्तीन ड्रोन “अबाबिल 1” काे मार गिराया है। उधर हमास का कहना है कि उसने तीन तरह के ड्रोन विमान बना रखे हैं जो इजरायली क्षेत्रों में गोलाबारी करने में सक्षम हैं।
जितेन्द्र.श्रवण
वार्ता
image