Friday, Apr 19 2024 | Time 02:46 Hrs(IST)
image
दुनिया


इजरायल चुनाव: अरब पार्टियों का गैंट्ज को समर्थन

यरूशलम, 23 सितंबर (वार्ता) इजरायल में पिछले सप्ताह संपन्न हुए आम चुनावों में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलने के बाद अरब पार्टियों के समूह ने पूर्व सेना अध्यक्ष बेनी गैंट्ज के प्रधानमंत्री बनने पर समर्थन जताया है।
आम चुनावों में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलने के बाद मौजूदा प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और श्री गैंट्ज ने सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है।
चुनावों में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी अरब पार्टियों ने कहा है कि वे श्री नेतन्याहू को सत्ता से हटाना चाहती हैं। वर्ष 1992 के बाद यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री बनने के लिए अरब राजनीतिक पार्टियों के समर्थन की जरूरत पड़ रही है।
इससे पहले इजरायल में अप्रैल में चुनाव हुए थे जिसमें श्री नेतन्याहू गठबंधन सरकार बनाने में कामयाब हुए थे। गठबंधन पार्टियों ने हालांकि बाद में उनसे अपना समर्थन वापस ले लिया था जिसके बाद देश में फिर चुनाव हुए हैं।
देश में तीसरे चुनाव की आशंका को देखते हुए इजरायल के राष्ट्रपति रूवेन रियलिन ने श्री गैंट्ज के गठबंधन वाले ब्लू और व्हाइट दल तथा श्री नेतन्याहू की लिकुड पार्टी से सरकार बनाने की सिफारिश की है। लिकुड पार्टी को जहां 31 सीटें मिली हैं वहीं ब्लू और व्हाइट गठबंधन को 33 सीटें मिली हैं।
श्री रिवलिन ने कहा कि इजरायल को तीसरे चुनाव में धकेलने से बचाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे।
इजरायल में 120 सीटों पर चुनाव हुए हैं। बहुमत के लिए किसी भी दल को 61 सीटें चाहिए। ज्वाइंट लिस्ट पार्टी के नेता अयमान ओदेह ने राष्ट्रपति से कहा है कि उनके दल की प्राथमिकता श्री नेतन्याहू हैं। ज्वाइंट लिस्ट पार्टी को हालांकि 13 ही सीटें मिली हैं जिसकी वजह से श्री नेतन्याहू सरकार बनाने के आकड़े से काफी दूर रह जायेंगे।
जतिन.श्रवण
वार्ता
More News
म्यांमार में ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 हुए घायल

म्यांमार में ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 हुए घायल

18 Apr 2024 | 6:53 PM

यांगून, 18 अप्रैल (वार्ता) म्यांमार के यांगून क्षेत्र में तीर्थयात्रियों को ले जा रहे एक ट्रक और दो अन्य वाहनों की टक्कर में 22 लोग घायल हो गये। श्वे मायितर बचाव संगठन के एक अधिकारी ने गुरुवार को शिन्हुआ को यह जानकारी दी।

see more..
image